Blogger website Kaise banaen 2024
दोस्तों आप भी ब्लॉगर पर Website बनाना चाहते हो, तो मैं इस पोस्ट के अंदर आप सभी लोगों को Blogger website बनाना सिखाऊंगा, और आप सभी लोग 2024 के अंदर Blogger website Kaise बना ते है सारा प्रोसेस दिखाऊंगा, तो आप सभी लोग इस पोस्ट को पड़े।।
Blogger per website Kaise banaen
ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Gmail ID होना जरूरी है, तो आपके पास Gmail ID नहीं है, तो मैं Gmail ID बनाना भी सिखाऊंगा तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम Gmail ID कैसे बनाते हैं सारी प्रक्रिया जान लेते हैं।
Gmail ID kaise banaen 2024?
दोस्तों Gmail ID बनाने के लिए, सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर या तो अपने कंप्यूटर के अंदर Gmail एप्लीकेशन को ओपन करना है। जैसे ही आप लोग Gmail एप्लीकेशन ओपन करते हो तो सबसे पहले नीचे एक ऑप्शन मिलेगा। New create Gmail तो उसके पर क्लिक कर देना है, जैसे ही क्लिक करेंगे तो एक फार्म आएगा नीचे मुझे है।
Go to the Google Account sign in page 📃 2024
- Click Create account
- Enter your name
- Enter a username
- Enter and confirm your password
- Click Next
- Verify your phone number
- Accept Google's terms of service and privacy policy
- Personalize your account
- Sign in to your new Gmail account
तो आप Gmail ID बन चुका है, अब बात करते हैं कि Blogger Website कैसे बनाएं।
Blogger पर Website कैसे बनाएं 2024?
दोस्तों अब bloggr पर वेबसाइट बनाना सीखेंगे, सबसे पहले आप सभी लोग मोबाइल के अंदर या तो कंप्यूटर के अंदर या तो लैपटॉप के अंदर क्रोम ब्राउजर ओपन करना है, जैसे ही Chrome browser open करेंगे तो इसमें एक Google का ऑप्शन मिलेगा Google पर क्लिक करना है।
दोस्तों आप लोग Google ओपन करेंगे तो सर्च बर पर क्लिक करके आपको Bloggr सर्च करना है और इसमें जो पहले वेबसाइट आएगी उसके पर क्लिक करना है, जैसे ही पहले वाली वेबसाइट पर क्लिक करेंगे तो blogger की ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगी, और नीचे आपकी डिटेल डालना है जो नीचे मुझे है।
To create a new blog on Blogger:-
- Sign in to Blogger
- Click the down arrow on the left
- Click New blog
- Enter a name for your blog
- Click Next
- Choose a blog address or URL
- ClickSave https://support.google.com/blogger/answer/1623800?hl=en
दोस्तों जो ऊपर स्टेप है उसको फॉलो करते हो तो आपकी जो blogger वेबसाइट बन जाएगी।
दोस्तों आप लोग ब्लॉगर वेबसाइट बनाओगे तो ब्लॉगर के अंदर आपको blogspot.com मिलेगा, आप लोग अपना कस्टम Doman भी ऐड कर सकते हो।
सूचना: - आप लोग blogger वेबसाइट बनाते हो, तो पैसे कमाने के लिए ही बनाते होंगे, तो दोस्तों ब्लॉगर से पैसे कमाने के लिए आपको custom domain खरीदना जरूरी है, तो दोस्तों हम लोग डोमेन को कैसे खरीदते हैं और ब्लॉगर के अंदर कैसे ऐड करते हैं सारी प्रक्रिया दिखाऊंगा सारी प्रक्रिया नीचे मुझे।
Domain Kaise le?
दोस्तों डोमेन आप किसी भी वेबसाइट से ले सकते हो डोमेन लेने के लिए सभी वेबसाइट पर एक ही प्रक्रिया है तो प्रक्रिया नीचे मुझे है।
- Godaddy open
- Domen search
- Click at domain
- Buy domain
तो आप सभी लोग godaddy से इस तरह से doman ले सकते हो।
Blogger को domain के साथ connect कैसे करे?
दोस्तों अब हम blogger वेबसाइट के ऊपर कस्टम डोमेन कैसे कनेक्ट करते हैं वह हम सिखाने वाले हैं।
सबसे पहले ब्लॉगर वेबसाइट ओपन करें फिर लेफ्ट साइड के अंदर 3 लाइन मिलेगी थ्री लाइन पर क्लिक करें फिर आपको वहां पर सेटिंग का बटन मिलेगा सेटिंग बटन पर क्लिक करना है जैसे सेटिंग बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे।
दोस्तों फिर आपको स्क्रॉल डाउन करना है और वहां पर कस्टम डोमेन का एक ऑप्शन मिलेगा तो दोस्तों आपने जो भी डॉक्यूमेंट लिया है उसका नाम डाल दीजिए फिर save कर दीजिए, save करने के बाद वहां पर आपको नेम सर्वर मिलेंगे उसे सर्वर को कॉपी करके आप लोग डोमेन दिया है वहां पर डीएस में डाल दीजिए फिर आपकोब्लॉगर में आने के बाद आप से कर दीजिए तो आपका कस्टम ऐड हो चुका है।
दोस्तों आपका ब्लॉगर वेबसाइट बन चुका है और आपका डॉक्यूमेंट के साथ आपकी ब्लॉगर वेबसाइट भी अटैच हो चुकी है तो दोस्तों आपसे बिल्कुल किसी तरह से ब्लॉगर वेबसाइट बना सकते हो। दोस्तों अब आपको ब्लॉगर पर टेंप्लेट लगाना हो और ब्लॉगर भी आपको पेज वगैरह बनाना पड़ेगा।
ब्लॉगर से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले चार पेज बनाना पड़ेगा पेज का नाम है about, contact, privacy policy, disclaimer आपको 4 पेज बनाना पड़ेगा। तो दोस्तों आपको पेज बनाना सीखना है तो मुझे कमेंट कर दीजिए या तो इंस्टाग्राम पर बात कर लीजिए मैं आपको पर्सनल एक पोस्ट लिखकर आपको समझा दूंगा।
Page बनाने सीखे or video पर क्लिक करें.
FAQ
Mobile se blogger website बन सकता है?
मोबाइल से ब्लॉगर वेबसाइट बन सकता है और पैसे भी कमा सकते हो।
Domain kitne prakar ke aate Hain
Domain com, in, org सबसे बढ़िया डोमेन आते हैं और उससे बहुत सारे भी डोमेन आते हैं।
ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉगर से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉक कर वेबसाइट बनाना पड़ता है और आपको एडिशंस अप्रूव लेना पड़ता है इसके बाद आप पैसा कमाना शुरू करेंगे।
AdSense approve कितना दिन में मिलेगा?
दोस्तों अपने ब्लॉगर वेबसाइट अच्छे से कस्टमाइज की है और आपने ब्लॉगर की रिक्वेस्ट क्रिएट किया है और आपने पोस्ट यूनिक डाली है और अपने 25 प्लस आर्टिकल डाले हैं तो आपका एडिशंस 7 से 15 दिन में हो जाएगा।
AdSense approve लेने के लिए Google se traffic aana chahie?
दोस्तों ऐडसेंस अप्रूव करने के लिए गूगल से न्यूज़ आना बहुत जरूरी है और अपने पोस्ट डाला है बढ़िया से तो आपका गूगल से व्यूज आएंगे ही आएंगे और आपका ऐडसेंस आपको भी होगा।
Blogger website mein new Gmail ID banana padta hai?
दोस्तों आपके पास पहले से जीमेल आईडी है तो भी चलेगी लेकिन आप फ्रेश जीमेल आईडी बनाकर करते हो तो आपका पासवर्ड और जीमेल आईडी आपको पता होनी चाहिए तो दोस्तों वैसे तो आपको ब्लॉगर वेबसाइट बनाने के लिए न्यू जीमेल आईडी क्रिएट करना बहुत इंपॉर्टेंट है।
अंतिम शब्दों: - दोस्तों मैं इस पोस्ट की माध्यम से आप सभी लोगों को ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाना सिखाए और डोमेन के साथ ब्लॉगर वेबसाइट कनेक्ट करना भी सीखा है और साथ ही साथ मैंने जीमेल आईडी बनाना भी सिखा दिया है तो दोस्तों इस पोस्ट से आप संतुष्ट है तो आप लोग इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना.
0 टिप्पणियाँ